back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, दिसम्बर 5, 2024
होमपशुपालन और मछली पालनमध्यप्रदेश में इस योजना के तहत डेयरी फार्म पर दिया...

मध्यप्रदेश में इस योजना के तहत डेयरी फार्म पर दिया जा रहा है 10 लाख तक का लोन

आचार्य विधासागर गौ संवर्धन योजना

उद्देश :-

  • दुग्ध उत्पादन में वृद्धि
  • हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना |
  • पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि
  • रोजगार के अवसर प्रदाय करना |

योजना :-

  • योजना सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिए |
  • हितग्राही के पास 5 पशुओं हेतु न्यूनतम 1 एकड़ कृषिभूमि होना आवश्यक है तथा पशुओं की संख्या में वृद्धि होने से आनुपातिक रूप से वृद्धि करते हुए न्यूनतम कृषि भूमि का निर्धारण किया जाएगा |
  • मिल्क रुट को क्रियान्वयन को प्राथमिकता |

हितग्राही :-

सभी वर्ग के सीमान्त एवं लघु कृषक |

योजना इकाई लागत :-

  • पशुपालक न्यूनतम 5 या इससे अधिक पशु की योजना स्वीकृत करा सकेगा तथा परियोजना की अधिकतम सीमा राशि रु. 10 लाख तक होगी |
  • परियोजना लागत की 75% राशि बैंक ऋण के मध्यम से प्राप्त करनी होगी तथा शेष राशि की व्यवस्था मार्जिन मनी सहायता एवं हितग्राही का स्वयं के अंशदान के रूप में करनी होगी |
  • इकाई लागत के 75% पर या हितग्राही द्वारा बैंक से प्राप्त ऋण पर जो भी कम हो 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से (अधिकतम रु. 25,000 प्रतिवर्ष) ब्याज की प्रतिपूर्ति 7 वर्षों तक विभाग द्वारा की जाएगी | 5 प्रतिशत से अधिक शेष ब्याज दर पर ब्याज की प्रतिपूर्ति हितग्राही को स्वयं करना होगा |
यह भी पढ़ें:  गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए करें यह काम, नहीं आएगी दूध उत्पादन में कमी

मार्जिन मनी सहायता :-

  • सामान्य वर्ग हेतु परियोजना लागत का 25% अधिकतम रु. 1.50 लाख |
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु परियोजना लागत का 33%, अधिकतम रु.2 लाख |

संपर्क   

संबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी / उपसंचालक पशु चिकित्सा |

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

48 टिप्पणी

  1. कोई भी बैंक लोन देने के लिए तैयार नहीं है सभी बैंक मना कर रहें हैं कारण भी नहीं बताते
    जो व्यक्ति आगे बढ़ना चाहता है उसे किसी प्रकार की सहायता (लोन ) नहीं मिलता
    और जो डिफाल्टर होते हैं उन्हें कई बार लोन मिल जाता है
    Please reply
    Thanks
    Mo.no. 9285061950

  2. सर किसान अधिकतम पढ़े-लिखे नहीं होते हैं और मैं भी बैंक गया था लेकिन वहां से मुझे कहा गया कि क्या हे योजनाऔर इसमें तुम्हें सब्सिडी कहां से मिलेगी क्या करोगे ना कि किससे किसने दी इसकी जानकारी पहले डॉक्टर साहब से मिलकर आओ डॉक्टर साहब के पास गए तो कहा कि पहले बैंक में जाकर आओ कोई उपाय बताएं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News