back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचारभावांतर योजना में फसलों के लिए नवीन औसत मॉडल दरें घोषित,  जाने...

भावांतर योजना में फसलों के लिए नवीन औसत मॉडल दरें घोषित,  जाने क्या है नया भाव

भावांतर योजना में फसलों के लिए नवीन औसत मॉडल दरें घोषित,  जाने क्या है नया भाव

भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत राज्य शासन ने किसान हितैषी निर्णय लेते हुए एक नवम्बर से 30 नवम्बर के दौरान बेची गई अधिसूचित फसलों के लिए नवीन औसत मॉडल दरें घोषित की है। शासन ने सभी कलेक्टरों को नवीन दरों के अनुसार पंजीकृत किसानों से अधिसूचित मंडियों में खरीदी गई अधिसूचित फसलों के लिए भावांतर राशि के भुगतान के निर्देश दिये हैं। निर्देशानुसार सोयाबीन, उड़द, मक्का, मूंग एवं मूंगफली की नवीन औसत मॉडल दरें घोषित की गई है। रामतिल एवं तिल की औसत मॉडल दरें पूर्वानुसार यथावत रखी गई हैं।

प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि इस अवधि के लिए योजना की नियत प्रक्रिया एवं प्रावधानों के अनुसार गठित की गई उप समिति की अनुशंसा के क्रम में एक से 30 नवम्बर 2017 के लिये सोयाबीन की औसत मॉडल दर 2640 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द की 3070 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का की 1110 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग की 4120 रुपये प्रति क्विंटल और मूंगफली की 3570 रुपये प्रति क्विंटल रहेगी। नवीन दरों के अनुरूप भावांतर की राशि का भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये है। रामतिल एवं तिल की औसत मॉडल दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य से उक्त अवधि में अधिक रहने के कारण इन दोनों कृषि उपज पर भावांतर उक्त अवधि में देय नहीं होगा।

यह भी पढ़ें   कृषि टयूबवैल कनैक्शन के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, किसानों को करना होगा यह काम

मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आज जारी आदेशानुसार भावांतर भुगतान योजना में ऐसे समस्त पंजीकृत किसान जिनके द्वारा अधिसूचित फसलों (सोयाबीन, उड़द, मक्का, मूंग एवं मूंगफली) का विक्रय अधिसूचित मंडियों में एक से 30 नवम्बर 2017 की अवधि में किया गया है, उन्हें योजना के प्रावधानों एवं पात्रता के अनुसार भावांतर राशि का भुगतान किये जाने के लिये सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है।

भावांतर भुगतान योजना
एम.एस.पी. और 3 राज्य की दरों में अंतर

क्र फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य मॉडल रेट दिनांक 16 से 30 अक्टूबर अंतर राशि मॉडल रेट दिनांक 1 से 30 नवम्बंर अंतर राशि
1. सोयाबीन रू. 3,050 रू. 2,580 रू. 470 रू. 2,640 रू. 410
2. मक्का रू. 1,425 रू. 1,190 रू. 235 रू. 1,110 रू. 315
3. मूंग रू. 5,575 रू. 4,120 रू. 1,455 रू. 4,120 रू. 1,455
4. उड़द रू. 5,400 रू. 3,000 रू. 2,400 रू. 3,070 रू. 2,330
5. मूंगफली रू. 4,450 रू. 3,720 रू. 730 रू. 3,570 रू. 880
6. तिल रू. 5,300 रू. 5,440 रू. 140
7. रामतिल रू. 4,050
यह भी पढ़ें   किसान सब्सिडी पर ड्रिप, स्प्रिंकलर, पाइप लाइन एवं पम्प सेट लेने के लिए 8 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

 

जिला स्तरीय समिति परीक्षण के बाद कृषकों को एसएमएस भेजेगी

नवीन औसत मॉडल दरों के अनुसार कृषकों को भावांतर राशि कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण के बाद पात्रतानुसार पंजीकृत किसानों के खातों में जमा करवाई जायेगी। अधिसूचित मंडी प्रांगण में कृषि उपज का विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को प्रावधानों के अनुसार गणना कर उन्हें दी जाने वाली भावांतर राशि की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें: भावान्तर भुगतान योजनाओं से जुडी जानकारी हेतु नम्बर

यह भी पढ़ें: जानें क्या है भावान्तर योजना में प्रमुख फसलों के भावों के अंतर की राशि

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप