पौधों की देखभाल कैसे करें
क्या करें :-
- रासायनिक कीट नाशकों की अपेक्षा जैव कीट नाशकों को प्राथमिकता प्रदान करें |
- कोई भी कीट नाशक प्रयोग करने से पहले कीटों के रोग प्रतिरोधकता अनुपात का पता लगाना चाहिए | समेकित कीट प्रबंधन आधारित कृषि पर्यावरण परिस्थिति (एईएसए) पद्धति विशलेषण अपनाना चाहिए |
- मुख्य फसल (अंतरफसलीय / बार्डर फसलीय) के आस – पास एसी फसलें उगानी चाहिए जो किसान मित्र कीटों को आकर्षित करें जो हानिकारक कीटों से बचाव करें |
- गर्मी के मौसम में खेतों की गहरी जुताई करें |
- फसलों की प्रतिरोधी किस्मों का चयन करें एवं फसल चक्र, अन्त:फसल , ट्रैप क्राप अपनाकर कीट नियंत्रण करें |
- कीटों की निगरानी करने और उन्हें झुंडों में पकड़ने के लिए लाइट ट्रैप / चिपकने वाली ट्रैप / फेरोमोन ट्रैप का प्रयोग करें |
- कीटों जन्तुओं के जैविक नियंत्रण और रोगों के प्रतिरोध के लिए परजीवी कीट जीवों का उपयोग करें |
- यदि ऊपर लिखे हुए उपाय कम न आये तो विशेषज्ञों की सिफारिश के अनुसार रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करें |