डेयरी इकाई स्थापित करने हेतु (डेयरी विकास) बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दिया जाने वाला ऋण
उद्देश्य
- दो से चार दुधारू पशुओं के साथ लघु डेयरी इकाई स्थापित करना ।
- नई मध्यम/वृहद् इकाई स्थापित करना ।
- दूध का संग्रह, प्रसंस्करण, वितरण तथा दुग्ध-उत्पादों का निर्माण करना ।
- उन्नत/संकर नस्ल के दुधारू पशुओं की खरीद ।
- पशुशाला का निर्माण ।
किसे दिया जाता है
किसान, कृषिश्रमिक, पंजीकृत एसएचजी/भागेदारीफर्म, लिमिटेडकंपनियां, डेयरीसहकारीसोसायटियां, स्व यंसहायतासमूह/जेएलजी।
(वाणिज्यिक डेयरी के लिए परियोजना रिपोर्ट आवश्यक है।)
वित्तपोषण की प्रमात्रा
नाबार्ड द्वारा अनुमोदित इकाई लागत/परियोजना लागत के अनुसार
प्रतिभूति
प्रमुख/संपार्श्विक
• रु.1 लाख तक की ऋण सीमा
1) पशुधनआदिकादृष्टिबंधक
• रु.1 लाख से अधिक की ऋण सीमा
1) पशु धन आदि का दृष्टिबंधक
2) भूमि का बंधक या कृषि ऋण अधिनियम के अनुसार घोषणा अथवा समुचित मूल्य की संपार्श्विक प्रतिभूति
3) समुचित मूल्य की थर्ड पार्टी गारंटी
मार्जिन
- रु.1 लाख तक के ऋण – शून्य
- रु.1 लाख से अधिक के ऋण – 15% से 25 %
ब्याज दर
बैंक द्वारा समय-समय पर यथा निर्धारित ब्याज दर
ऋण किस तरह चुकाया जायेगा
2 से 3 महीने की ऋणस्थगन अवधि के साथ 5 से 6 वर्षों में चुकौती की जानी चाहिए।
Sir muje dairy ke liy kon chahiye me start karna chahta hu
जी प्रोजेक्ट बनायें , अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें |
Mujhe dairy farm ke liye loan chahiyee
प्रोजेक्ट बनाये |जिला या ब्लाक के पशुपालन विभाग में सम्पर्क करें |
मुझे डेयरी फॉम के लिए लोन की आवसक्ता है
पशुधन आदि का दृष्टिबंधक kya hota hai?
Sr mera dairy loan pass ni ho rha h