टमाटर की फसल में इस दवा से कीटों पर नियंत्रण पायें
किसान भाई अगर आप टमाटर की खेती कर रहें हैं तो आप को टमाटर के फसल को विभिन्न रोगों से बचाना होगा | इस में कुछ रोग एसे है जो पत्ती को नष्ट कर देते है तथा तने में छेड़ कर देते है तथा कुछ रोग एसे हैं जो फल में छेड़ कर देते है | इन सब रोगों पर नियंत्रण के लिए किसान समाधान आप के लिए जानकारी ले कर आया है |
टमाटर के प्रमुख कीट माहो, हरा फुदक, सफ़ेद मक्खी, फल छेदक कीट एवं तम्बाकू की इल्ली के नियंत्रण हेतु ईमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. , 150 मी.ली. /हैं अथवा डायमेंथोयेट 30 ई.सी., 0.03 % अथवा मिथाईल डिमेटान 25 ई.सी., 0.05 % का छिडकाव करें |
फल छेदक कीट को नियंत्रण हेतु कार्बोरिल 50 डब्लू . पी. , 1.5 किलो ग्राम / है. या फोसेलान 35 ई.सी. 1000 मि.ली./ है. का छिडकाव करें |
Hame tmatr karna hi kaise karege
दी गई लिंक पर देखें, अधिक जानकारी या प्रशिक्षण के लिए अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क करें |
https://kisansamadhan.com/crops-production/horticulture-and-cash-crops/tomato-farming/