back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचारजानें मध्यप्रदेश की किन तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया

जानें मध्यप्रदेश की किन तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया

जानें मध्यप्रदेश की किन तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया

राज्य शासन ने 18 जिलों की 132 तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया है। यह निर्णय जिलों में वर्षा की कमी, जमीन और सतह के पानी की उपलब्धता खराब फसल की स्थिति, रिमोट सेसिंग रिपोर्ट तथा जिला कलेक्टरों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। जिला अशोकनगर की 7, भिण्ड की 8, छतरपुर की 11, दमोह की 7, ग्वालियर की 5, पन्ना की 9, सागर की 11, सतना की 10, शिवपुरी की 9, सीधी की 7, टीकमगढ़ की 11, विदिशा की 11, शाजापुर की 7, श्योपुर की 5, मुरैना की 6, दतिया की 5, शहडोल की 2 और उमरिया की 1 तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।

प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पाण्डेय ने जानकारी दी है कि अशोकनगर जिले की अशोकनगर, चंदेरी, ईसागढ़, शाढोरा, मुंगावली, पिपरई, नई सराय, भिण्ड जिले की भिण्ड, गोहद, लहार, मेहगाँव, मौ, मिहोना, अटेर, गोरमी, छतरपुर जिले की छतरपुर, नौगांव, राजनगर, लौड़ी, गौरिहार, बड़ा मलहरा, बिजावर, बकस्वाहा, चंदला, घुवारा, महाराजपुर, दमोह जिले की दमोह, बटियागढ़, हटा, जबेरा, पथरिया, तेन्दूखेड़ा, पटेरा, ग्वालियर जिले की गिर्द, डबरा, भितरवार, चीनोर, घाटीगाँव, पन्ना जिले की पन्ना, अजयगढ़, गुनौर, पवई, शाहनगर, रैपुरा, अमानगंज, देवेन्द्र नगर और सिमरिया तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें   सरकार ने टमाटर के भाव में की कटौती, अब इस भाव पर मिलेंगे टमाटर

इसी प्रकार सागर जिले की सागर, खुरई, बन्डा, रहली, गढ़ाकोटा, बीना, देवरी, केसली, राहतगढ़, मालथौन, शाहगढ़, सतना जिले की रघुराज नगर, नागौद, अमरपाटन, उचेहरा, रामपुर बघेलान, रामनगर, मैहर, मझगवा, बिरसिंहपुर, कोटर, शिवपुरी जिले की शिवपुरी, पोहरी, नरवर, करैरा, कोलारस, पिछोर, खनियाधाना, बदरवास, बैराढ़, सीधी जिले की बहरी, चुरहट, गोपदबनास, कुशमी, मझौली, रामपुर नैकिन, सिहावल, टीकमगढ़ जिले की टीकमगढ़, बल्देवगढ़, जतारा, पलेरा, पृथ्वीपुर, निवाड़ी, ओरछा, खरगापुर, मोहनगढ़, लिधौरा, बड़ागांव (धसाना), विदिशा जिले की विदिशा, ग्यारसपुर, बासौदा, नटेरन, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी, शमशाबाद, त्योंदा, गुलाबगंज और पठारी, शाजापुर जिले की शाजापुर, मोमन-बड़ौदिया, शुजालपुर, गुलाना, कालापीपल, पोलायकलां, अवंतिपुर-बड़ौदिया, श्योपुर जिले की श्योपुरकलां, विजयपुर, कराहल, बड़ौदा, वीरपुर, मुरैना जिले की मुरैना, अम्बाह, पोरसा, जौरा, सबलगढ़, कैलारस, दतिया जिले की दतिया, सेवढ़ा, भांडेर, इन्दरगढ़, बढ़ौनी, शहडोल जिले की ब्यौहारी, जयसिंहनगर और उमरिया जिले की मानपुर तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।

इनमें से जिला अशोकनगर, दमोह, ग्वालियर, सागर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और विदिशा जिले की तहसीलों को गंभीर श्रेणी और शेष जिलों की तहसील को सूखा प्रभावित की मध्यम श्रेणी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें   अंतिम दिन: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान 31 जुलाई तक करायें पंजीयन

यह भी पढ़ें: फसलों में शत-प्रतिशत बीजशोधन हेतु कृषक भाई क्या करें

यह भी पढ़ें: प्रमाणित बीजों की कीमतों में भारी कमी : सूखा पीड़ित किसानों को मिलेगी राहत

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप