कृषि लोन अब और भी हुआ सस्ता
केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही कृषि लोन अब और सस्ता हो गया है | वित्तीय वर्ष 2017 – 18 में किसानों को दिये जाने वाले कृषि ऋण पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान दिया जायेगा | राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधन से किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में कृषि ऋण पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान का प्रवधान किया गया है, जो भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान के अतिरिक्त होगा | इसके लिए आज कृषि विभाग, बिहार एवं नाबार्ड के बीच एकरारनामा हुआ |
इसके लिए सरकार 10 करोड़ रूपये की राशि कनार्कित की गई है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को कृषि ऋण पर लगने वाले ब्याज के बोझ को कम करना है ताकि किसान उत्साहित होकर अधिक – अधिक संस्थागत ऋण प्राप्त कर सकें |
यह किसे मिलेगा :-
यह योजना सभी वर्ग के लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए है | इस योजना का लाभ बटाईदार, पट्टाधारी या सामूहिक खेती करने वाले किसान भी शामिल होंगे |
यह योजना कंहा से प्राप्त होगा :-
यह योजना राज्य के किसानों को वाणिज्यक बैंकों / ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों / सहकारी बैंकों से 3 लाख रूपये तक फसल ऋण / के.सी.सी. ऋण / अल्पावधि कृषि उत्पादन ऋण पर 1 प्रतिशत के अनुदान दिया जायेगा |
इस योजना को सरल भाषा में समझें |
अगर आप 5 लाख का लोन लेते हैं और आप एक वर्ष के अन्दर लौटा देते हैं तो 3 लाख पर केंद्र सरकार के तरफ से 3 % का ब्याज अनुदान मिलेगा | तथा राज्य सरकार के तरफ से 1% का अनुदान मिलेगा तथा 2 लाख पर 7 % का ब्याज लगेगा | यानि किसान को एक साल में 3 लाख पर 9,000 रुपया का ब्याज तथा 2 लाख पर 14,000 रुपया का ब्याज लगेगा | यानि कुल ब्याज 23,000 रुपया लगेगा |किसी कारण से किसान एक वर्ष में लोन नहीं लौटा पता है तो पुरे 5 लाख पर 7% का ब्याज लगेगा | यानि किसान को 35 हजार का ब्याज लौटना पड़ेगा |
Sar kheti ke liye lon wadana chata hau
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं बैंक से https://kisansamadhan.com/?s=%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%9F+%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A1+
Kheti ke liye lon chaiye
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं |
200000
Sir mere ghar me sadi hai our mujhe 200000 rupaye ka loan chahiye
Help me Lona
6360588754
Rahul
[email protected]
Mugs lone chahiya ta kids ma much Kat saku
Please help me
help me
08602332813 पर कॉल करें |