back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, सितम्बर 13, 2024
होमकिसान समाचारकृषि लोन अब और भी हुआ सस्ता

कृषि लोन अब और भी हुआ सस्ता

कृषि लोन अब और भी हुआ सस्ता

केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही कृषि लोन अब और सस्ता हो गया है | वित्तीय वर्ष 2017 – 18 में किसानों को दिये जाने वाले कृषि ऋण पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान दिया जायेगा | राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधन से किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में कृषि ऋण पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान का प्रवधान किया गया है, जो भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान के अतिरिक्त होगा | इसके लिए आज कृषि विभाग, बिहार एवं नाबार्ड के बीच एकरारनामा हुआ |

इसके लिए सरकार 10 करोड़ रूपये की राशि कनार्कित की गई है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को कृषि ऋण पर लगने वाले ब्याज के बोझ को कम करना है ताकि किसान उत्साहित होकर अधिक – अधिक संस्थागत ऋण प्राप्त कर सकें |

यह किसे मिलेगा :-

यह योजना सभी वर्ग के लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए है | इस योजना का लाभ बटाईदार, पट्टाधारी या सामूहिक खेती करने वाले किसान भी शामिल होंगे |

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर ड्रोन खरीदने के लिये आवेदन करें

यह योजना कंहा से प्राप्त होगा :-

यह योजना राज्य के किसानों को वाणिज्यक बैंकों / ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों / सहकारी बैंकों से 3 लाख रूपये तक फसल ऋण / के.सी.सी. ऋण / अल्पावधि कृषि उत्पादन ऋण पर 1 प्रतिशत के अनुदान दिया जायेगा |

इस योजना को सरल भाषा में समझें |

अगर आप 5 लाख का लोन लेते हैं और आप एक वर्ष के अन्दर लौटा देते हैं तो 3 लाख पर केंद्र सरकार के तरफ से 3 % का ब्याज अनुदान मिलेगा | तथा राज्य सरकार के तरफ से 1% का अनुदान मिलेगा तथा 2 लाख पर 7 % का ब्याज लगेगा | यानि किसान को एक साल में 3 लाख पर 9,000 रुपया का ब्याज तथा 2 लाख पर 14,000 रुपया का ब्याज लगेगा | यानि कुल ब्याज 23,000 रुपया लगेगा |किसी कारण से किसान एक वर्ष में लोन नहीं लौटा पता है तो पुरे 5 लाख पर 7% का ब्याज लगेगा | यानि किसान को 35 हजार का ब्याज लौटना पड़ेगा |

नोट :- यह योजना केवल बिहार के लिए है तथा 3 लाख रूपये तक ही है |

यह भी पढ़ें: राजस्थान: किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण

यह भी पढ़ें; जानें मध्यप्रदेश में जीरो प्रतिशत ब्याज क्या है एवं कैसे लिया जा सकता है

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए फसल ऋण हेतु ब्याज सहायता योजना मंजूर

यह भी पढ़ें   इस तरह खेत में ही बनेगी खाद, कृषि विभाग ने किसानों को दी सलाह
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

14 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें