back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, नवम्बर 2, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को जीरो प्रतिशत पर कृषि ऋण एवं कृषि ऋण की...

किसानों को जीरो प्रतिशत पर कृषि ऋण एवं कृषि ऋण की केवल 90 प्रतिशत राशि ही वापस करनी होती है : कृषि श्री बिसेन 

किसानों को जीरो प्रतिशत पर कृषि ऋण एवं कृषि ऋण की केवल 90 प्रतिशत राशि ही वापस करनी होती है : कृषि मंत्री श्री बिसेन 

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि प्रधानमंत्री के संकल्प वर्ष 2022 के अंतर्गत मध्यप्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने के लिये ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में राज्य सरकार ने किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुरू की गई भावांतर भुगतान योजना में किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलवाया गया है। किसान कल्याण मंत्री श्री बिसेन आज भोपाल में राष्ट्रीय कृषि व्यापार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कृषि व्यापार सम्मेलन का आयोजन एशियन फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड और किसान कल्याण विभाग, उद्यानिकी, नाबार्ड, आईएसईडी और आईटीएससी ने मिलकर किया है।

किसान कल्याण मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिये शुरू की गई भावांतर भुगतान योजना में 4 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि उत्पादन में क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। कृषि मंत्री ने कहा कि गेहूँ के उत्पादन में मध्यप्रदेश ने पंजाब और हरियाणा प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है। श्री बिसेन ने कहा कि राज्य सरकार ने खाद्य प्र-संस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये 10 लाख से 2 करोड़ रुपये तक अनुदान देने का निर्णय लिया है। कृषि मंत्री ने रासायनिक उर्वरकों के कृषि भूमि के साथ-साथ मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को अब जैविक खेती की ओर बढ़ना चाहिए। राज्य सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये किसानों को हरसंभव मदद देगी। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान खेती में आधुनिक तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर सकें, इसके लिये निजी कम्पनियों के साथ मिलकर युवाओं को ट्रेक्टर सुधार का प्रशिक्षण भी दिलवाया गया है।

यह भी पढ़ें   इन किसानों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं ब्लॉक

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा कि गाँव से पलायन को रोकने के लिये कृषि अर्थ-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक मदद पहुँचाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। किसानों को जीरो प्रतिशत पर कृषि ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। अब प्रदेश में किसानों को कृषि ऋण की केवल 90 प्रतिशत राशि ही वापस करनी होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की खासियत के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम में एशियन फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष श्री द्वारका सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के कृषि वैज्ञानिक, प्रगतिशील किसान भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में बेगमगंज की प्रगतिशील महिला किसान श्रीमती राधाबाई दुबे को भी सम्मानित किया गया। इन्हें जैविक खेती के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिये पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सम्मानित किया था।

यह भी पढ़ें   खेत में ही बनने लगेगा यूरिया, बस किसान हरी खाद के लिए इस तरह करें ढैंचा की खेती

यह भी पढ़ें: जानें मध्यप्रदेश में जीरो प्रतिशत ब्याज क्या है एवं कैसे लिया जा सकता है ?

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सोलर पम्प पर मिल रहा है 90 प्रतिशत अनुदान

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News