back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमपशुपालनअच्छी नस्ल के दुधारू पशु किसान भाई कहाँ से खरीद सकते हैं...

अच्छी नस्ल के दुधारू पशु किसान भाई कहाँ से खरीद सकते हैं ?

अच्छी नस्ल के दुधारू पशु किसान भाई कहाँ से खरीद सकते हैं ?

किसान भाई अक्सर यह सवाल करतें हैं की डेयरी के लिए वे अच्छी नस्ल के दुधारू पशु कहाँ से खरीद सकते हैं, आज हम आपको कुछ जगह बातातें हैं जंहा से वो अच्छी नस्ल के पशु प्राप्त कर सकते हैं I

भारत में कई बड़े बड़े पशु मेलों का आयोजन होता है। वहां आपको अच्छी नस्ल के और दुधारू पशु मिल सकते है।

पशु मेले

बिहार के सोनपुर पशु मेला

यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है। जिसमे बहुत सारी नस्ल के पशु आते है इस मेले का आयोजन बहुत बड़े पैमाने पर होता है यह मेला- नवम्बर दिसम्बर माह में लगता है।

राजस्थान का पुष्कर पशु मेला

अजमेर के पास पुष्कर में राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है। जिसमे दूर दारज के राज्यों के लोग पशु खरीदने बेचने आते है। यहाँ पर भी आपको अच्छी नस्ल के पशु उपलब्ध हो जाते है। गिर गाय भी यहाँ मिल जाती है। यह मेला-कार्तिक की पूर्णिमा को यह मेला लगता है I

यह भी पढ़ें   सरकार ने पशुपालन क्षेत्र के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

नागौर का पशु मेला

राजस्थान के नागौर में लगता है यहाँ भी बहुत से राज्यों के व्यापारी पशु खरीदने बेचने आते है। यह मेला-जनवरी फरवरी माह में लगता है।

कोलायत पशु मेला 

राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला है।इसका आयोजन दिसम्बर माह में किया जाता है।

नागपुर का पशु मेला  यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला है। यहाँ अक्सर बहुत से मेले लगते रहते है इस मेले का आयोजन जनवरी-फरवरी में होता है।

आगरा का पशु मेला

आगरा के पास बटेश्वर शहर में ये मेला कार्तिक माह में लगता है।

झालावाड़ पशु मेला 

इस मेले का आयोजन झालावाड़ के पास झालापाटन में किया जाता है इस मेले में गाय बेल भैस ऊँट की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है इसका आयोजन कार्तिक माह में किया जाता है।

ई-पशु हाट पोर्टल 

जी हाँ आप अब पशु ऑनलाइन भी खरीद सकतें हैं I अच्छी नस्ल के दुधारू पशु की खरीदी बिक्री के लिए अभी भारत सरकार ने भी इस  और कदम बढ़ाया है। कृषि मंत्री श्री राधा मोहन जी ने ई पशु हाट पोर्टल की शुरुआत करी है। इस नई वेबसाइट   www.epashuhaat.gov.in के जरिये विभिन्न नस्ल की गाय भैस और उनके भूण आदि प्राप्त किये जा सकते है I

यह भी पढ़ें   यदि आपके पास पशु है तो बारिश के मौसम में करें यह काम, नहीं होगा आर्थिक नुकसान

अन्य

हरियाणा पंजाब के कई सारे डेयरी फार्म पर भी आपको अच्छी नस्ल की गाय भैस मिल जाएगी
पंजाब राज्य में खरड कुराली शहर के पास एक शाहपुरा गाँव है। जहाँ पर खालसा डेयरी फार्म पर भी आपको अच्छी नस्ल के पशु उपलब्ध हो जाते है।इन डेयरी फर्मो में अच्छी नस्ल के पशु तैयार किये जाते है। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में दो अच्छे पशु हाट लगते है। धुन्धडका- रविवार के दिन हर सप्ताह एवं जाहडा-सोमवार के दिन हर सप्ताह पशुओं की विक्री की जाती है I

यह भी पढ़ें : डेयरी उद्योग को आमदनी का जरिया बनायें

यह भी पढ़ें : भारत में मवेशियों की नस्ल व उनकी विशेषताएं 

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप